मुहावरे

नीचे लिखे वाक्य पढ़ो। उनमें इस्तेमाल हुए मुहावरों को अपने ढंग से इस्तेमाल करके कुछ और वाक्य बनाओ।


क) बलदेव के तो होश उड़े हुए थे।


ख) बलदेव के दिल में जो बात बैठ जाती; उसे पूरा करके ही छोड़ता।


ग) वह इतना डरा कि उसके हाथ-पाँव फूल गए।


घ) ऐसा लगा जैसे किसी ने चीता का खून चूस लिया हो।


ङ) बलदेव का दिल काँप उठा।


क) जब मैं स्कूल बंक करके घूम रहा था और बाजार में मैंने पापा को सामने से आते देखा तो मेरे होश उड़ गए थे|


ख) सुमित के दिल में ये बात बैठ चुकी है कि वह कुछ भी कर ले फिर भी पेपर में पास नहीं हो सकता।


ग) सर्कस में शेर को खुला देख मेरे हाथ पाँव फूल गए थे।


घ) गीता अपने नौकर से इतना काम करवाती है मानो उसका खून चूस लेती हो।


ड.) माता और पिता के बीच हो रही लड़ाई को देखकर मेरा दिल काँप उठा।


1